प्रखर प्रयागराज। दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से टकराई. इसके बाद कार में आग लग गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस ने कार से तीन व्यक्तियों के नर कंकाल बरामद किए है। बताया जा रहा है कि बेकाबू वैगन आर कार हादसे का शिकार हुई. कोरांव के पसना गांव के पास की ये घटना है. मंगलवार देर रात करीब एक बजे के करीब का हादसा बताया जा रहा है. पुलिस ने कार के चेचिस नम्बर के आधार पर मालिक का नाम पता किया है. ये कार अनिल सिंह पुत्र अमृत लाल सिंह गांव महुआरी, थाना औद्योगिक क्षेत्र, प्रयागराज के नाम पर है. मौके पर मौजूद पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी है। वहीं मुरादाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर पंजाब से कामगारों को बिहार ले जा रही तेज रफ्तार बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़ती हुई दूसरी तरफ सड़क से उतरकर एक प्लाट की दीवार तोड़ती हुई अंदर जाकर रुक गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में सवार कामगारों को बाहर निकाला. बस में 80 कामगार सवार थे. हादसे में 2 कामगारों की मौत हो गई, वहीं 30 कामगार घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुरादाबाद के थाना मुंडपाण्डे क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर दलपतपुर जीरो पॉइंट के पास पंजाब के मंडी से बिहार के बेतिया जनपद जा रही निजी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कामगारों को जिला अस्पताल भेजा. हादसे में दो कामगारों की मौत हो गई. जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।