प्रखर एजेंसी। प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहा एक कलयुगी ससुर ने अपनी बहू से दुष्कर्म किया। इसपर जब बेटे को पता चला तो उसने इस बात का विरोध जताया। जिसके बाद पिता ने नाराज होकर अपने बेटे को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बतादे कि घटना मझोला थाना क्षेत्र के हनुमाननगर में आरोपी ससुर ने तीन दिन पहले बहू से दुष्कर्म किया था। बेटे को पता चलने के बाद घर में कलह शुरू हो गई थी। जब बेटे ने पिता से इस बात का विरोध जताया तो पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बताया जा रहा है।