प्रखर गाजीपुर। नगर में एमएलसी स्नातक प्रत्याशी डा. सूबेदार सिंह के समर्थन के लिए डा. शम्मी सिंह ने गोराबाजार सहित अन्य कालोनी में बैठक की। इसमें शिक्षक सहित छात्र सम्मिलित हुए। इस दौरान डा. सूबेदार सिंह के द्वारा किए गए घोषणा पत्र से डा. शम्मी सिंह ने बैठक में शामिल सभी लोगों को अवगत कराया। इसमें पुराने पेंशन बहाली, वित्त विहीन शिक्षको का वेतनमान तय करने, शिक्षा मित्रों को शिक्षक के रूप में समायोजन करने और बी एड धारको को शिक्षक का पद सुनिश्चित करने सहित अन्य मुद्दों की भी जानकारी दी। इसमें मुख्य रुप से एड. फजलूल इस्लाम शिबू, छात्र नेता फरहान अंसारी, जहांगीर, अनूप, दीपक, रमेश, राधेश्याम, गोरख, अमित सहित आदि मौजूद रहे।