वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन अंतिम परिणाम देर रात आने की संभावना- सूत्र

0
1026

वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन की प्रथम चरण की मतगणना शुरू

प्रथम चरण के मतगणना का परिणाम 12 घंटे में आने की संभावना

खंड स्नातक निर्वाचन का अंतिम परिणाम शुक्रवार को देर रात आएगा

प्रखर वाराणसी। एआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण की गणना में प्रथम वरीयता के वोट गिने गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमएलसी खंड शिक्षक निर्वाचन के अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों के अनुसार 11028 मतों का कोटा निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण की गणना के अनुसार प्रत्याशी लाल बिहारी यादव को 5853, डॉ प्रमोद कुमार मिश्र को 5232, चेत नारायण सिंह को 4023, रमेश सिंह को 1809, कृष्ण मोहन यादव को 1467, राजेंद्र प्रताप सिंह को 1370, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल को 783, डॉक्टर बृजेश कुमार भारतीय को 530, रजनी द्विवेदी को 527, धर्मेंद्र कुमार यादव को 191, डॉक्टर फरीद अंसारी को 169 तथा संजय कुमार सिंह को 100 प्राप्त मतों सहित कुल 22054 मत पड़े हैं। जिसके आधार पर 11028 का कोटा निर्धारित किया गया है। कुल 1021 मत रिजेक्ट हुआ। एआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि खंड शिक्षक निर्वाचन का अंतिम परिणाम देर रात आने की संभावना है। चरणवार मतगणना जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि खंड स्नातक निर्वाचन के प्रथम चरण की मतगणना प्रारंभ हो गई है। प्रथम चरण की मतगणना में लगभग 12 घंटे का समय लगने की संभावना है। खंड स्नातक निर्वाचन का अंतिम परिणाम शुक्रवार को देर शाम आएगा।