प्रखर वाराणसी। सुप्रीमकोर्ट में राम बिहारी चौबे की हत्या का मामला। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बाहुबली विधायक सुशील सिंह की भूमिका की होगी जांच! सुप्रीम कोर्ट ने क्लीनचिट से किया इनकार, नए सिरे से विधायक की भूमिका पर होगी जांच, वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के श्रीकंठपुर गांव में 2015 में हुई थी रामबिहारी चौबे की हत्या ,कोर्ट ने कहा पूर्व की जांच महज एक दिखावा थी। रामबिहारी एमएलसी बृजेश सिंह के बेहद करीबी थे।