जमीन-विवाद में दो पटीदारों के बीच विवाद में, एक पक्ष युवक हुए गम्भीर रूप से जख्मी

0
308

प्रखर भदोही। थाना सुरियावां के अंतर्गत गांव चौगना गांव है। जिसमें दो पक्ष जमीन के मामले को लेकर आपस में विवाद हो गया जिसमें कि एक पक्ष के लोगों को काफी चोटें आई हैं। हनुमान तिवारी एवं जयराम तिवारी के परिवार के लोग पीड़ित परिवार के जमीन पर अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य कर रहे थे। जब पीड़ित परिवार के लोग मना करने के लिए मौके पर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए हनुमान तिवारी परिवार जयराम तिवारी राम सागर तिवारी कमलेश तिवारी पुत्र हनुमान तिवारी गुड्डू तिवारी पुत्र हनुमान तिवारी बंशीधर तिवारी पुत्र जयराम तिवारी श्यामधर तिवारी पुत्र जयराम तिवारी पप्पू तिवारी लवकुश तिवारी पुत्र जयराम तिवारी आदि सभी लोगों ने पत्थर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार अजय पुत्र राम जी तिवारी के पैर में गंभीर चोट आई जिससे कि उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया तथा रामगोपाल पुत्र मनोज तिवारी उम्र 19 साल के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई तथा आठ टांके लगे जिनको की वाराणसी बीएचयू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है । संजय तिवारी पुत्र राम जी तिवारी को चोट लगने के कारण उनका जबड़ा फैक्चर हो गया तथा 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दबंग परिवार के लोगों ने सोशल मीडिया का उपयोग कर मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बगल में रहने वाले भीम तिवारी आदि से मारपीट का मामला सुरियावा थाने में पंजीकृत है। दबंग परिवारत ज्यादा लोग होने से पीड़ित परिवार थाने में गुहार लगाया कि इनके परिवार के ऊपर मामला दर्ज की जाए।