मुरली पाल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रांत का प्रांत कार्यवाह बनाया गया

0
2549

प्रखर वाराणसी/डेस्क। छात्र जीवन से ही संघ की सेवा करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत का जाना माना चेहरा माने जाने वाले मुरली पाल को काशी प्रांत का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने काशी प्रांत का प्रांत कार्यवाही नियुक्त किया है। बता दें कि मुरली पाल को पूरे क्षेत्र में सरल व साफ़ सुथरी छवि के रूप में पहचाना जाता है। मुरली पाल वर्तमान में जनता इंटर कॉलेज रतनूपुर जौनपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जिला जौनपुर विभाग के विभाग संघ चालक का प्रभार था, लेकिन उनके कार्य कुशलता और संघ के प्रति लगन व कर्मठता को देखते हुए संघ ने उन्हें काशी प्रांत का प्रान्त कार्यवाह बनाया है।

बता दें कि इसके बाद मुरली पाल की जिम्मेदारियां बड़ी हो जाएंगी, काशी प्रांत में कुल 26 जिले आते हैं। जिसकी जिम्मेदारी मुरली पाल को सौंपी गई है। काशी प्रांत के 26 जनपदों की लोकसभा व विधानसभाओं में आरएसएस प्रान्त कार्यवाह की जिम्मेदारी होगी। बतादे कि संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।