ग़ाज़ीपुर- अभाविप के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन हुआ सम्पन्न

0
419

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष नागपुर में 25, 26 दिसम्बर को सम्पन्न होगा, जिसके प्रचार- प्रसार के लिए देश भर में राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर लांच किया गया है।
गाजीपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री कामदेश्वर सिंह, काशी विभाग संगठन मंत्री अमित देव, जिला प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र सिंह व जिला समिति सदस्य डॉ. इंदीवररत्न पाठक ने जिले के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन पीजी कालेज एवं स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के मुख्य द्वार पर सम्पन्न किया। राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रांत संयोजक व प्रदेश सहमंत्री कामदेश्वर सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष परिषद अपना राष्ट्रीय अधिवेशन देश के किसी न किसी राज्य में वृहद संख्या में आयोजित करती है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रान्तों से हजारों कार्यकर्ता प्राधिनिधित्व करते हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम छात्रों के राष्ट्रीय व सामाजिक चिंतन के विस्तार को लेकर उनके सर्वांगीण विकास को फलीभूत करेगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित डॉ. छगन भाई पटेल जिम्मेदारी संभालेंगे व राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में निधि त्रिपाठी एक बार पुनः दायित्वों का निर्वहन करेंगी। इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार की सभी गाइड लाइनों का पालन करते हुए दो सौ संख्या का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न होगा। परिषद के इतिहास का यह पहला राष्ट्रीय अधिवेशन है जिसमें सबसे कम प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान जिला संयोजक सूरज यदुवंश ने बताया कि केंद्र के आग्रह पर 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन प्रत्येक जिले की सभी नगर इकाईयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी कार्यकर्ता, विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। गाजीपुर नगर में राष्ट्रीय अधिवेशन 25 दिसम्बर की शाम 3 बजे से रौजा स्थित बैजनाथ इंटर कालेज के सभागार में उद्धाटन कर लाइव प्रसारण चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. अतुल सिंह, डॉ. वशिष्ठ यति, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. विश्वमोहन सिंह, डॉ. कल्याणी सिंह, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. विजय ओझा, शुभम राय, अनुराग वर्मा, प्रशांत राय,सारँग राय, रोशन विश्वकर्मा, आदित्यराज सिन्हा, मनीष ठठेरा, अवनीत भारद्वाज, शास्वत सिंह, शशांक सिंह, शैलेश सिंह, राहुल यादव व कृष्णा कुमार बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।