प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शासन के निर्देश पर प्रत्येक महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे आने वाले समय में समुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने एवं परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार को बल मिल सके। इसी को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल के सभागार में खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने खुशहाल परिवार दिवस के अंतर्गत लोगों को छोटा-सीमित और स्वस्थ-खुशहाल परिवार रखने के लिए विशेष अभियान की सराहना की और बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रदेश के 75 जनपद में चलाया जा रहा है, जिसमें 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में महिला नसबंदी और अंतरा इंजेक्शन में जनपद में प्रथम स्थान लाया था, जो जनपद के लिए सुखद संदेश है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. के.के. वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉकों में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों व उप केंद्रों के माध्यम से परिवार नियोजन के संसाधन जिसमें कंडोम, माला एन, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली का वितरण किया जा रहा। साथ ही दंपत्ति को पुरुष और महिला नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डॉ. वर्मा ने बताया कि शासन से आए हुए पत्र के क्रम में जनपद के सभी ब्लाकों में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्र एवं समस्त वीएचएनडी सत्र पर परिवार नियोजन के प्रति एएनएम, सीएचओ, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से समुदाय में जन जागरूकता की लायी जा रही है। साथ ही अधिक से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जा रही हैं। उन्होने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 3000 रुपये और महिला नसबंदी पर 2000 रुपये की प्रतिपूर्ति राशि विभाग द्वारा दी जाती है। यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले माह 21 नवंबर को मनाए गए खुशहाल परिवार दिवस पर पूरे जनपद में चार कैंपों का आयोजन किया गया था, जिसमें 156 महिला नसबंदी कराई गई। इसके साथ ही 129 महिलाओं ने कॉपर-टी अपनाया, प्रसव पूर्व आईयूसीडी 13 महिलाओं ने अपनाया, 1292 महिलाओं ने अंतरा, 595 छाया, 774 माला-एन और 5363 कंडोम का वितरण किया गया था। दूसरी ओर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस का उद्घाटन चिकित्सा अधिकारी डॉ. इमाम हुसैन एवम बीपीएम बबीता सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूरे ब्लॉक में एएनएम, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34 अंतरा, 45 छाया, 509 कंडोम, 432 माला एन का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लाक स्तर पर 22 दिसम्बर को होने वाले महिला नसबंदी के लिए कुल 45 महिलाओं का पंजीकरण व माह के अंत में में होने वाले पुरुष नसबंदी कैंप के लिए पाँच पुरुषों का पंजीकरण किया गया।
इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर सुनील कुमार बीसीपीएम, आशुतोष कुमार डाटा ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों उपस्थित रहे।