प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जमानिया क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सेना के जवान दीपक यादव की तैनाती राजस्थान सीमा पर थी। बीमारी के दौरान पुणे में उनका निधन हो गया। निधन की खबर आते ही जहां घर में कोहराम मच गया, वहीं गांववासियों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को शव हरपुर गांव स्थित सेना के जवान के घर लाया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लग गया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा तथा जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, मन्नू सिंह, जमानिया विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व प्रमुख दयाशंकर यादव, प्रमोद यादव, रजनीकांत, विजय यादव, रजनीश यादव आदि नेताओं ने श्रृद्धांजलि अर्पित किया।