ग़ाज़ीपुर- छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाएं जाने पर छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व्यक्त की प्रशन्नता

0
397

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाएं जाने पर मंगलवार को पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने पर कालेज प्रशासन को समस्त छात्र समुदाय की तरफ से स्वागत करते हुए साधुवाद सहित आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से बहुत से छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में अभी तक प्रवेश नहीं हो पाया था तथा सर्वर कि समस्या व आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराए जाने के नियम की अनिवार्यता की वजह से बहुत से छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति फार्म भरने में विलम्बित हो गए थें, जिससे छात्र-छात्राओं में असंतोष व्याप्त था। मालूम हो कि विगत् दिनों छात्र नेता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि को बढाए जाने से संबंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा था। जिसके परिणामस्वरूप छात्रवृत्ति कि अंतिम तिथि 15 दिसंबर से 10 जनवरी तक कर दी गई। इससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर छात्र नेता आकाश तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, जितेंद्र राय जीत्तू, धर्मेंद्र यादव, शिवम पाल, अभिषेक दिवेदी, शिवम उपाध्याय, दीपक कुमार, अमृत दुबे, कमलेश गुप्ता, सत्यम दुबे, अजय यादव, सूर्यांश उपाध्याय आदि छात्र मौजूद थे।