श्रीनगर/एजेंसी। करीब 280 सीटों पर हुए डीडीसी चुनाव में बीजेपी और गुपकार में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर यह है कि कश्मीर चुनाव में पहली बार उसका खाता खुला है। भाजपा डीडीसी के उम्मीदवार एजाज हुसैन ने बलहामा श्रीनगर से जीत दर्ज की है। जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में भाजपा 50 निर्वाचन क्षेत्रों में और गुपकर समूह (पीएजीडी) 73 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है। डीडीसी के परिणाम 2,178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिन्होंने आठ चरण के चुनावों में अपना भाग्य आजमाया है। शुरूआती रुझानों के अनुसार, भाजपा और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डेक्लेरेशन (पीएजीडी) के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। 186 निर्वाचन क्षेत्रों के शुरुआती रूझान के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार 50 सीटों पर जबकि पीएजीडी के उम्मीदवार 73 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। केंद्रशासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल मतदान प्रतिशत 51.42 प्रतिशत है और 30 लाख से अधिक मतों की गणना जम्मू और कश्मीर में मतगणना केंद्रों पर की जा रही है। डीसी जम्मू, सुषमा चैहान ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानून और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ष्विजय जुलूसों को रेगुलेट किया जा रहा है। मतगणना के दौरान कोई विजय जुलूस नहीं होगा या प्रक्रिया में गड़बड़ी की अनुमति नहीं दी जाएगी।