रामपुर के एनएच 24 पर किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर किया हमला,एसएसपी जान बचाकर भागे

0
453

प्रखर रामपुर/एजेंसी। प्रदेश के रामपुर में पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला है. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे-24 पर जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी फोर्स की तैनात की गई. प्रदर्शन के दौरान किसान उग्र हो गए और उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चैधरी की गाड़ी पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस को धक्का देते हुए दिल्ली की ओर बढ़ गए. वहीं मामले में कुछ जवानों को हल्की चोट लगने की सूचना है. कोसी के पुल के पास नेशनल हाईवे-24 की ये घटना है। उधर पीलीभीत से मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली बॉर्डर जा रहे किसानों को रोकने पर नाराज किसानों ने टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया है. किसानों ने इस दौरान पत्रकारों को भी कवरेज न करने की चेतावनी दी. उधर किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों किसानों का जत्था नेशनल हाईवे 24 पर उतर गया. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और बैरिकेडिंग लगाई थी लेकिन किसान नहीं माने और दौड़ते हुए किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ डाला। यही नहीं मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर भी हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार एसएससी के पैर में चोट आई है, उन्होंने गाड़ी को छोड़कर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उधर गाजियाबाद में तकरीबन 9 घंटे के बाद किसानों ने एनएच-9 को खाली कर दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने के बाद किसानों ने रोड खोल दी है.