प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोड़ पर स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों के ताला को चोरों ने मंगलवार की रात चटकाया और अंदर रखा हजारों के नकदी सहित सैकड़ों का सामान लेकर चम्पत हो गए।
मालूम हो कि देवकली ब्लाक मोड़ पर सुभाष की पान, चंद्रमा का मिठाई, कलपू का पान की दुकान, जुगनू की मिठाई की दुकान, जब्बार और अकरम का सैलून तथा कुर्बान की टेलर की दुकान है। रोज की तरह मंगलवार देर शाम भी सभी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने ताला तोड़कर सभी दुकान को खंगाला। दुकानों से हजारों नकदी सहित सैकड़ों का मिठाई, कपड़ा सहित अन्य सामानों को चुरा ले गए। दुकानदारों को चोरी की जानकारी सुबह हुई। एक ही रात में सात दुकानों में चोरी की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ितों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।