प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को 200 बेड जिला अस्पताल मे साफ-सफाई, दवाओ की उपलव्धता तथा जिला अस्पताल में बनाये गये कोविड वार्ड, एण्टीजन लैब, ट्रू नाट लैब का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होने निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण किया, कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने मजदूरो की संख्या बढाकर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा इसमे प्रयोग किये जा रहे ईट, सरिया एवं अन्य सामग्रियों की मानक के अनुसार ही प्रयोग करने का निर्देश दिया। धान क्रय केन्द्र जंगीपुर मण्डी के निरीक्षण के दौरान उन्होने काटा, बोरे की उपलव्धता तथा मौके पर उपस्थित किसानों से उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी ली। जंगीपुर नगर पंचायत के वार्ड नं. 5 के निरीक्षण मे नालियो मे जल जमांव तथा गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारी को दिया। थाना जंगीपुर के नजदीक बनाये जा रहे महिला शरणालय के निरीक्षण मे गुणवत्ता पर ध्यान देने तथा धीमी कार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जंगीपुर एंव अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।