ग़ाज़ीपुर- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे

0
265

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ.प्र. लखनऊ द्वारा कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण संचालित है। उक्त के क्रम दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बृहस्पतिवार को सहायक उपकरण वितरण शिविर मुहम्मदाबाद ब्लाक में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के चिन्हॉकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किया गया। कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर में मुख्य अतिथि विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय ने दिव्यांगजनो में सहायक उपकरणों का वितरण किया। जिसमें 56 ट्राइसाइकिल, 25 जोड़ी बैशाखी, 14 वृद्धो की छड़ी, 8 नेत्र विहीन की छड़ी का वितरण विकास खण्ड मुहम्मदाबाद में शिविर का आयोजन कर किया गया। इसके अतिरिक्त 75 दिब्यांगजनो में कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, जिला दिव्यांगज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, खण्ड विकास अधिकारी बाराचवर शिवांकित वर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदाबाद एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।