ग़ाज़ीपुर- जनपद नोडल अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

0
423

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव, लोक निर्माण विभाग उ.प्र शासन ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में चलाए जा रहे कोविड-19, फाइलेरिया उन्मूलन, डेंगू, मलेरिया, जे.ई. के टीकाकरण, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फागिंग की व्यवस्था, स्वच्छता अभियान तथा कराये जा रहे अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे पंचायत भवनों/सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। धान क्रय की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
नोडल अधिकारी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निबटने के लिए जनपद में कौन-कौन से कार्य कराए जा रहे हैं, रोजाना कितने स्वैब टेस्ट किए जा रहे हैं, की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया। कोविड-19 के वैक्सीन के रख-रखाव एवं पूर्व से की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता एवं रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जानकारी ली। गो-आश्रय केंद्रों की समीक्षा के दौरान उन्होंने पशुओं को चारा की उपलब्धता, ठंड से बचाव तथा उनके टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए सख्त निर्देश दिया कि ठंड के चलते किसी पशु की मृत्यु न होने पाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। जनपद में कानून व्यवस्था एवं इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। शीत लहर एवं ठंड को देखते हुए उन्होंने कम्बल वितरण, अलाव, रैन बसेरा के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए रैन बसेरा में लोगो के कोविड-19 की जांच की व्यवस्था करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा के.के. वर्मा, डा. डी.पी. सिन्हा, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।