25 को 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

0
373

प्रखर एजेंसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त रिलीज करेंगे। इसके तहत केंद्र सरकार 18000 करोड़ रुपए जारी करेगी। आपको बता दें कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। इसके तहत किसानों के बैंकों खातों में एक साल में तीन बार 2000 रुपए भेजे जाते हैं। यानी सालाना 6000 रुपए। 1 दिसंबर से इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2000 रुपए भेजे जा रहे हैं। यह किसानों के खातों में आने वाली 7वीं किस्त होगी। इस योजना के तहत पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18000 करोड़ की रकम से देश के 9 करोड़ किसानों को 7वीं किस्त मिल सकेगी। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उनके खाते में अब तक एक भी किस्त नहीं आई है तो घबराने की कोई बात नहीं, एक भी रूपया कही नहीं जाएगा। हर किसान को पूरा भुगतान मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा 25 दिसंबर को किसानों के खातों में आ जाएगा। अगर आवेदन करने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने द्वारा किया गया आवेदन देखना चाहिए। हो सकता है कि फॉर्म भरने में आपने कोई गलत जानकारी दे दी हो। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक कर इसकी जानकारी पा सकते हैं। फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। जिसके बाद वहां आधार नंबरए अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं। अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट मसलन आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं। सब करेक्ट होने के बाद आपके खाते में किस्त आने लगेगी।