ग़ाज़ीपुर- क्रिसमस-डे पर चर्चों में आयोजित हुई प्रार्थना सभा

0
270

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में क्रिसमस-डे शुक्रवार को उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के सिंचाई विभाग चौराहा स्थित लूर्द माता चर्च और तुलसीसागर स्थित पुरानी चर्च में सजी झांकियों को देखने के लिए ईसाइ समुदाय सहित अन्य समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ी। लूर्द माता चर्च में सुबह से लेकर देर रात महिला-पुरुषों और बच्चों के आने-जाने क्रम बना रहा।
नगर के सिंचाई विभाग चौराहा स्थित लूर्द माता चर्च और तुलसीसागर स्थित पुरानी चर्च में प्रभु यीशु से संबंधित झांकियां सजाई गई थी। इन झांकियों में प्रभु यीशु का जीवन और उपदेशों को दिखाया गया था। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंदर प्रवेश की लोगों को अनुमति नहीं थी। बाहर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे। बड़ी संख्या में चाय-चाउमीन के साथ ही खिलौने-गुब्बारें, श्रृंगार आदि की दुकानें लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। नगर के तुलसीसागर स्थित पुराने चर्च में सुबह नौ बजे से ही समुदाय के लोगों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया। दिन में करीब 10 बजे प्रार्थना सभा प्रारंभ हुआ। इसमें फादर रैब्ह दानियल ने प्रभु यीशु के संदेशों को लोगों को सुनाया। प्रार्थना सभा संपन्न होने के बाद समुदाय के लोगों में एक-दूसरे से गले मिल और किस कर क्रिसमस-डे की बधाई दी। चर्च और झांकियों के सामने महिलाएं और युवतियां सेल्फी लेने में जुटी रही।