प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में सैदपुर ब्लाक मुख्यालय पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। वह किसानों के साथ है। पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में किसान भाइयों को सम्बोधित किया। एमएलसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किये गए कार्यक्रम में भाग लिया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को सम्बोधन कार्यक्रम को किसानों के साथ बैठकर सुना।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू, मंडल अध्यक्ष द्वय श्याम कुंवर मौर्य, डा. अश्वनी पांडेय, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा, एमएलसी प्रतिनिधी पप्पू सिंह, एमएलसी मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक, महामंत्री सुधीर पाटिल, डिस्ट्रिक ई-गवर्नेन्स सदस्य अनूप जायसवाल उर्फ अनुराग, पूर्व चैयरमैन शीला सोनकर, बंसत सेठ, सुमन कमलपुरी, संतोष चौहान, पूनम मौर्या, मिथिलेश दीक्षित, तरुण सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार मौर्य, सुदामा राम, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।