प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जमानिया कोतवाली क्षेत्र करमहरी गांव के पास गुरूवार की देर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढा में उतर गई। इस दुरर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे वाराणसी ले जाया गया।
मालूम हो कि बिहार के रामगढ़ बड़ौरा निवासी अनिल कुमार (32) कार से दिलदारनगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान देर रात जमानिया-देवैथा मार्ग पर करमहरी गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढा में उतर गई। लोगों ने दुर्घटना की सूचना कोतवाल राजीव सिंह को दी, जो गश्त पर थे, वे तत्काल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना में अनिल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विकास सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया। इस संबंध में कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है। वाहन कौन चला रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।