बाबा विश्वनाथ की नगरी के इस चर्च में हर शाम गूंजती है हर-हर महादेव की गूंज

0
496

वहां की दीवारों पर लिखे हैं गीता के श्लोक

प्रखर वाराणसी/एजेंसी। देश की सांस्कृतिक राजधानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है. यहां एक चर्च ऐसा है, जो सर्व-धर्म समभाव का संदेश देता है. वाराणसी में दुनिया का एक ऐसा चर्च है, जहां रोज शाम को गीता के श्लोकों की गूंज सुनाई देती है. इस चर्च की दीवारों पर गीता के श्लोक लिखे हुए हैं. कैंटोनमेंट स्थित सेंट मैरी कैथेड्रेल चर्च की दीवारों पर बाइबिल के संदेश के साथ ही श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक पीतल की धातु से बने अक्षरों में उकेरे गए हैं. चर्च के अंदर दीवारों पर हर तरफ इन श्लोकों को देखा और पढ़ा जा सकता है। सेंट मैरी कैथेड्रेल अष्टकोणीय वास्तुकला की अनोखी मिसाल है. भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कराया गया है. चर्च का निचला हिस्सा अष्टकमल के फूल के आकार का है. जाने-माने आर्किटेक्ट कृष्ण मेनन और ज्योति शाही ने इसकी डिजाइन तैयार की थी। गिरजाघर के फादर विजय शांति राज ने मीडिया को बताया कि चर्च में सभी धर्मों के लोग प्रार्थना के लिए आते हैं. रविवार को प्रार्थना के बाद हर-हर महादेव के जयघोष भी यहां गूंजते हैं. यहां आने वाले लोग मानते हैं कि ये चर्च ईसा मसीह के उस संदेश को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने ईश्वर को एक बताया है। क्रिसमस पर वाराणसी के इस चर्च को खास तरीके से सजाया जाता है. क्रिसमस के दिन इस रंगत को देखने के लिए शहर भर से लोग यहां आते हैं. यहां पर आधे किलोमीटर के इलाके में मेले जैसा माहौल रहता है।