ग़ाज़ीपुर- माध्यमिक शिक्षकों ने सदर विधायक संगीता बलवंत को ज्ञापन सौपकर की पुरानी पेंशन बहाली की माँग

0
420

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय के नेतृत्व में शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली सहित 11 सूत्रीय ज्ञापन सदर विधायक संगीता बलवंत को सौंपा। शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों से सामूहिक बीमा, जो 2014 से बन्द कर दिया गया है, उसे पुन: चालू किए जाने की भी माँग की। शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाकर समाधान कराने की मांग की। विधायक ने मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक बना समान कार्य के लिए समान वेतन, शिक्षकों को भी राज्यकर्मियों की तरह नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, कंप्यूटर और व्यवसायिक शिक्षकों के पदों को पूर्णकालिक बनाने, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, मंहगाई भत्ता को पूर्ववत देने की व्यवस्था, शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में बदलाव, सामूहिक बीमा बहाल, 21 धारा लागू कराना आदि मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य चौधरी दिनेश चन्द्र राय, जिला मन्त्री राणाप्रताप सिंह, प्रकाश चन्द्र दुबे, शिवकुमार सिंह, रामानुज सिंह, रामवतार यादव, विवेकानंद गिरी, तुंग नाथ पांडेय, सौरभ पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार यादव, विजय श्रीवास्तव, अमित कुमार राय, रत्नेश राय, रेयाज अहमद, राकेश कुमार मिश्र, अवधेश तिवारी, श्रीराम आदि मौजूद रहे।