शादी के डेढ़ हफ्ते बाद ही दुल्हन गहनों और नकदी के साथ प्रेमी संग फरार

0
618

 

 

प्रखर कुशीनगर। एक विवाहिता शादी के ठीक 18 वें दिन ही अपने पति को झांसा देकर प्रेमी के साथ जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। लाचार पति अब लड़की के मायके से लेकर पुलिस की चक्कर लगा रहा हैं। जानकारी के अनुसार रामपुर गोनहा गांव के भालोटिया टोला निवासी युवक की शादी इसी वर्ष 7 दिसंबर को महराजगंज जिले के बरगदवा निवासी व्यक्ति की पुत्री से हुई थी। बताया जा रहा है कि ससुराल आने के बाद नवविवाहिता कुछ दिन तक ठीक ठाक रही, उसके बाद वह चोरी छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करने लगी। पति समेत ससुराल वालों को इसकी भनक नहीं लग पायी। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी 25 दिसंबर की रात्रि लगभग 1 बजे 32 हजार नगदी और लाखों के गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी। आभूषण व नकदी लेकर फरार पत्नी की तलाश में बेचारा पति मारे-मारे फिर रहा है। कभी मायके वालों से पूछताछ कर रहा है, तो कभी थाने पर पहुंच रहा है। मायके से लेकर अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद पति ने इसकी तहरीर थाने में देकर आरोपी प्रेमी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसओ ने बताया कि आरके यादव ने कहा कि तहरीर मिली है, और जांच चल रही है।