भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के आवाजाही पर 31 जनवरी तक लगाई रोक, नया आदेश जारी

0
438

 

प्रखर एजेंसी। ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब भारत में फैलता जा रहा है. देश में अबतक दो दर्जन के करीब ऐसे मामले सामने आए हैं, इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के आवाजाही पर 31 जनवरी तक के लिएरोक लगाई है. इस संबंध में डीजीसीए ने नया आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि देश में ब्रिटेन का नया कोरोना स्ट्रेन दस्तक दे चुका है. देश में अबतक कुल 20 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं. ये मामले यूपी, बंगाल, कर्नाटक और अन्य कुछ राज्यों से सामने आए हैं. पिछले कुछ वक्त में 30 हजार से अधिक यात्री यूके से लौटे हैं, जिनकी ट्रैकिंग की जा रही है. सरकार की ओर से सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. अबतक 100 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिनकी जीनोम स्किवेंसिंग कराई जा रही है. इसी के बाद 20 लोगों में नया कोरोना स्ट्रेन होने की जानकारी मिली हर्। यूके से जो भी लोग भारत में आए हैं, उनका टेस्ट करने के अलावा आइसोलेशन, क्वारनटीन और अन्य सभी नियमों का पालन करवाया जा रहा है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी ट्रैक कर उनका कोरोना टेस्ट हो रहा है।