कछुआ व आलू लदी पिकअप डिवाइडर से टकरायी,खलासी व ड्राइवर फरार

0
558

पुलिस ने कछुआ वन विभाग को सौंपा व पिकप को लिया अपने कब्जे में तथा आलू ग्रामीण लूट ले गये

प्रखर रोहनिया वाराणसी। पंडितपुर गांव के सामने हाईवे पर बुधवार को अपराह्न लगभग 4 बजे मोहनसराय से रामनगर की तरफ जा रही कछुआ तथा आलू लदी पिक अप का टायर पंचर होने के बाद हाईवे के डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिसके दौरान पिक अप ड्राइवर व खलासी दोनों गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने देखा कि कछुआ को छुपाने के लिए आलू का बोरी किनारे लादे हुए थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने कछुआ सहित पिकअप को अपने कब्जे में लिया। और बताया कि देखने से लग रहा है कि आलू की आड़ में कछुआ के तस्करी किया जा रहा था। जिसके दौरान इस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने वन विभाग के अधिकारी नीरज श्रीवास्तव को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने कुल 1005 कछुआ को अपने कब्जे में लिया।और ग्रामीणों ने पिकअप पर लगे आलू को उठा ले गये।