अखिलेश यादव के बयान नहीं लगवाऊंगा बीजेपी की कोरोना वैक्सीन पर घमासान

 

प्रखर दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, वैक्सीन की क्या जरूरत हैं? सभी बिना मास्क के बैठे हैं। सिर्फ विपक्ष को रोकने के लिए कोरोना का डर दिखाया जा रहा है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि वह भाजपा के टीके पर भरोसा नहीं कर सकते हैं और उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त टीकाकरण प्रदान किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना। अखिलेश यादव ने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है। भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है। उन्होंने कहा कि मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है। सरकार ने कभी माना ही नहीं कि कोरोना है। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दुगुनी करने का झूठा वादा किया। मैं धार्मिक व्यक्ति हूं, मेरे घर में मंदिर हैं। मैं शेर, चीते रखने के लिए भी जगह बनाऊंगा। यूपी में सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर हुए। उन्होंने पूछा कि यूपी में धर्म, जाति के आधार पर एनकाउंटर हुए हैं या नहीं हुए हैं? झूठे मुकदमे के नाम पर लोगों से वसूली हो रही है।