प्रखर लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड इलाके में बदमाशों ने बुधवार की देर शाम बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने मऊ जनपद के ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच में जुट गई।