जौनपुर के मनोज सिक्किम पुलिस में बने आई जी

प्रखर जौनपुर। पूर्वांचल के जौनपुर की पहचान शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊंची रही है। बता दें कि जौनपुर के नौजवान होनहारों ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में स्थापित किया है। इसी कड़ी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जौनपुर, पवारा निवासी सिक्किम कैडर के आईपीएस अधिकारी मनोज तिवारी को प्रमोट कर आईजी बनाया गया है। कुशल प्रशासक, व्यवहार कुशल और मिलनसार प्रवृत्ति के मनोज तिवारी अपनी नौकरी के दौरान प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में भी कई वर्षों तक रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रतिनियुक्ति के दौरान इन्हें औरैया, झांसी जिले के पुलिस कप्तान के अलावा आजमगढ़ मंडल में डीआईजी बनाया गया था। प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी होने के उपरांत इन्हें दोबारा असम कैडर में वापस बुला लिया गया था। मिलनसार और हंसमुख प्रवृत्ति के मनोज तिवारी को सख्त अधिकारी माना जाता है।सिक्किम कैडर में विभिन्न पदों पर अपना उत्तरदायित्व निभाते रहे। पूर्वांचल के इस सपूत ने अपने प्रतिभा और मेधा से पूर्वोत्तर के सिक्किम में जो छाप छोड़ी है उस पर उनके गांव-गिरावं सहित समूचे पूर्वांचल को उन पर गर्व है । शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना किया है कि वह अपने करियर में निरंतर सफलता प्राप्त करते रहें।