ऐप से लोन लेने वाले सावधान! मात्र 6 हजार लोन के लिए युवक पर इतना दबाव पड़ा कि कर ली आत्महत्या

 

प्रखर डेस्क। देश की राजधानी दिल्‍ली में ऐप से लोन लेने के बाद उसके बेहद ही खतरनाक परिणाम सामने आए हैं. मामला द्वारका इलाके का है, जहां एक युवक तुरंत लोन लेने के चक्‍कर में ऐप का सहारा लिया और उसमें फंसकर अपनी जान गंवा दी. बताया जाता है कि युवक ने ऐप से मामूल रकम का लोन लिया था, लेकिन कुछ रुपये चुकाने रह गए थे. इस दौरान उस पर इतना दबाव बढ़ाया गया कि उसने फांस लगाकर जान दे दी. यह मामला पिछले साल नवंबर का है, लेकिन अब जाकर यह प्रकाश में आया है. दिल्‍ली पुलिस की टीम ने युवक के परिजनों का बयान लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। राजस्थानी लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐप से लोन लेने के जाल में फंसकर जान गंवाने वाले युवक की पहचान द्वारका निवासी हरीश के तौर पर की गई है. परिजनों ने बताया कि घटना के बारे में तब पता चला जब हरीश की दादी दूध लेकर घर पहुंचीं. बताया जाता है कि उन्‍होंने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला इस पर उन्‍होंने खिड़की से झांक कर देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उन्‍होंने हरीश को पंखे से लटका हुआ देखा. इसके बाद उन्‍होंने शोर मचाया. इस पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और हरीश के घर में कोहराम मच गया. इस मामले की जानकारी तुरंत से पुलिस को दी गई. दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों का बयान लिया और आगे की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, घरवालों का कहना है कि उन्हें बाद में यह पता लगा कि व्हाट्सऐप पर कोई ऐसा ग्रुप भी बनाया गया था, जिसका नाम हरीश नंद किशोर फ्रॉड रखा गया था और हरीश के कुछ रिश्तेदारों को भी उसमें जोड़ा गया था. इतना ही नहीं उसे और लोगों को जोड़ने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद हरीश ने खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि उन्हें परिवार की तरफ से लोन ऐप से संबंधिक कोई शिकायत नहीं दी गई थी, लेकिन अब हमारी जानकारी में ये बात आई है हम इसकी भी जांच करेंगे. साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे किसी भी ऐप से लोन लेने से बचना चाहिए।