युवा खिलाड़ियों की मदद को आगे आई केजरीवाल सरकार

प्रखर एजेंसी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के युवा खिलाड़ियों की मदद को आगे हाथ बढ़ाया है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक आयोजित समारोह में दिल्ली के 307 खिलाड़ियों को कुछ प्रोत्साहन राशि दी गई है, जिससे युवाओं में खेल के प्रति जोश और जुनून कायम रहे। इस बीच केजरीवाल सरकार ने 7.48 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। समारोह में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ओलिंपिक विजेता सुशील कुमार मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को यह राशि देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रशिक्षण के साथ ही उनके अच्छे पोषण का भी ध्यान रख रही है। पिछले 3 सालों से दिल्ली श्स्कूल गेम्सश् में प्रथम स्थान पर कायम है। यही कारण रहा है कि केंद्र सरकार के नीति आयोग ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देश में सबसे अव्वल बताया है। यह पूरी दिल्ली के लिए गर्व की बात है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य सरकारें मेडल लाने के बाद खिलाड़ियों पर ध्यान देती हैं, जबकि दिल्ली सरकार अपने होनहार खिलाड़ियों के संघर्ष के समय उनकी जरूरतों को पूरा कर उन्हें मेडल जीतने लायक बनाने में मदद करती हैं। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार अंडर-14 के खिलाड़ियों को 2 लाख रुपये तथा अंडर-17 के खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है। अंडर-17 के बाद खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सालाना 16 लाख रुपए की आर्थिक मदद करती है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने राज्य स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के खिलाड़ियों के लिए प्ले एंड प्रोग्रेस योजना चला रखी है। इसमें गुरुवार को अंडर-14 से अंडर-17 तक के खिलाड़ियों को 2 से 3 लाख रुपये तक की प्रोत्साहित राशि दी गई। इस योजना के तहत क्रिकेट, बैडमिंटन, जूडो, टेनिस व कबड्डी सहित 18 खेलों के खिलाड़ियों को लाभ दिया जाता है। वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत 357 स्कूली खिलाड़ियों को 8.72 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी गई थी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक दिल्ली को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में वर्ष 2017-18 में 508 गोल्ड, 303 सिल्वर, 273 ब्रॉन्ज, कुल 1084 पदक मिले। वर्ष 2018-19 में 484 गोल्ड, 306 सिल्वर, 286 ब्रॉन्ज, कुल 1076 पदक मिले। वर्ष 2019-20 में 408 गोल्ड, 285 सिल्वर, 302 ब्रॉन्ज, कुल 995 पदक मिले। साथ ही, श्खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020श् थर्ड एडिशन में दिल्ली के खिलाड़ियों ने 39 गोल्ड, 36 सिल्वर, 47 ब्रॉन्ज मैडल लाए।