बुजुर्ग को आवास दिलाने के नाम पर भू- माफियाओं ने कराई करोड़ों की जमीन

गाजीपुर शहर के सटे 6 बीघे जमीन को दबंग भू- माफियाओं ने करवाया अपने नाम

बुजुर्ग, परिजनों के साथ अधिकारियों के लगा रहा चक्कर

प्रखर गाजीपुर। गाजीपुर जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां पर कुछ दबंग किस्म के भू- माफियाओं ने एक वृद्ध बहरे असहाय व्यक्ति की जमीन सिर्फ उसे पेंशन और आवास दिलाने के नाम पर अपने नाम करा ली। बुजुर्ग के पोते करन कुमार के अनुसार जमीन का कुल क्षेत्रफल करीब 6 बीघे का है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए बुजुर्ग का पोता करण कुमार ने बताया कि मेरा घर गाजीपुर शहर से सटे मीरानपुर सक़्क़ा गांव है। जहां पर मेरे दादा जी रामनाथ बिंद 75 वर्ष के साथ हम सभी लोग रहते हैं। बीते वर्ष नवंबर माह की 27 तारीख को गांव के ही कुछ लोग आए और दादा जी को पेंशनर व आवास दिलाने के नाम पर कचहरी ले गए। उन्हें पुनः लाकर घर छोड़ दिए। हमें रजिस्ट्री हुई जमीन की जानकारी जब डाक द्वारा प्राप्त हमें दाखिल खारिज कराने के लिए पेपर मिला तब हुआ। जब इसकी जानकारी हुई तो पूरे परिवार के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। क्योंकि जमा पूंजी के तौर पर यही 6 बीघे जमीन थी। इसके अलावा कोई जमीन नहीं थी। कागज लेकर कचहरी पहुंचे तो पता चला कि तुम्हारे दादा जी ने संपूर्ण जमीन को कुछ लोगों को रजिस्ट्री कर दी है। जिसके बाद हमने वकील के माध्यम से मामला दर्ज करवाया और स्टे लगवाया। वही पीड़ित का कहना है कि इस मामले में 24 दिसंबर को शिकायत के बाद 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आए दिन मैं दादाजी को लेकर तमाम अधिकारियों के यहां आवेदन पत्र लेकर दौड़ता हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। करण ने बताया कि मेरे पिता कुछ वर्ष पूर्व वाहन से गिर गए थे, जिसके बाद उनकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है। परिवार की माली हालत भी बेहद खराब है, हम लोगो का किसी तरह गुजर- बसर होता है। अब बड़ा सवाल यह है कि इस बुजुर्ग को न्याय मिलेगा या दबंग भूमाफिया जमीन पर कब्जा जमा लेंगे।