भदोही में सड़क हादसे में पांच क़ी मौत का मामला, सीएम ने जताई संवेदना

दिल्ली- राजस्थान और पश्चिम बंगाल से शवों को लेने परिजन हुए रवाना

मुख्यमंत्री योगी ने भदोही में सड़क हादसे में पांच क़ी मौत पर जताई संवेदना

मृतकों में तीन पश्चिम बंगाल, एक-एक दिल्ली और राजस्थान के लोग शामिल

प्रखर भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुए सड़क हादसे में मंगलवार को पांच लोगों की मौत ने सब को हिला कर रख दिया है। यह घटना बेहद दर्दनाक और और पीड़ादायी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना जाताई है और पीड़ितों को हर संभव मदद क़ी घोषणा क़ी है। भदोही पुलिस के अनुसार परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, क्योंकि सभी लोग दिल्ली, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के हैं इसलिए उन्हें भदोही पहुंचने में विलंब होगा। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही परिजन घर से रवाना हो चुके हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर जिस किसी ने भी इस हादसे को देखा उसके होश फाख्ता हो गए हृदय विदारक घटना को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई कड़ाके की ठंड में हुए इस हादसे ने सब को हिला कर रख दिया। उधर पुलिस ने घटना की सूचना लगते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई पुलिस के अनुसार खड़ी कंटेनर में एंबुलेंस के टक्कर मारने से यह घटना हुई। समझा जा रहा है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। भदोही जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपीगंज के पास अमवा के करीब यह हादसा हुआ है। हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है जिसमें एम्बुलेंस चालक समेत तीन लोग पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी हैं। एम्बुलेंस चालक सुरेंद्र यादव, चंदन व एक सुरेंद्र राव शामिल हैं। जबकि चित्तौड़गढ़ निवासी सूरज पाल सिंह का बेटा नवनीत सिंह और दिल्ली निवासी उनके जीजा राजवीर सिंह भी मरने वालों में हैं। नवनीत सिंह का भाई विपिन पाल सिंह कोल इंडिया में इंजीनियर था किसी वजह से विपिन पाल सिंह की मौत हो गई थी। जिसका शव लाने पश्चिम बंगाल उसका सगा भाई नवनीत सिंह फूफा पश्चिम बंगाल के आसानसोल गए थे। घटना की सूचना लगते ही तुरंत गोपीगंज पुलिस और अन्य लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। घटना की सूचना मोबाइल और आधार कार्ड के जरिए परिजनों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और पश्चिम बंगाल और दिल्ली दी गई है। पुलिस के अनुसार सभी लोग दिल्ली राजस्थान और पश्चिम बंगाल के हैं। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है वहां से आने में विलंब होगा। पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गणतंत्र दिवस की वजह से शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को ही हो सकता है क्योंकि जब तक परिजन नहीं आएंगे तब तक शव का पोस्टमार्टम मुश्किल होगा।