वायुसेना की और बढी ताकत, राफेल का तीसरा बैच पहुंचा भारत

प्रखर एजेंसी। भारतीय वायुसेना की ताकत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना के शौर्य में चार चांद लगाने वाले राफेल का तीसरा जत्था भी भारत पहुंच चुका है। भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए 3 और राफेल लड़ाकू विमानों का तीसरा जत्था बुधवार को भारत पहुंचा। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, बुधवार (27 जनवरी) रात 8.30 बजे फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की और तीन राफेल लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर एयर बेस पर पहुंच चुके हैं। 7 हजार किलोमीटर की दूरी सभी भारतीय वायुसेना के पायलटों ने ही तय की है। वायुसेना ने कहा है कि यूएई वायु सेना द्वारा प्रदान किए गए टैंकर समर्थन की गहराई से सराहना करता है। वायुसेना को तीन और विमान मिलने से भारत में अब राफेल विमानों की संख्या 11 हो गई है। इंडियन एयरफोर्स ने सितंबर 2016 में 36 लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस से 59 हजार करोड़ रुपए की डील की थी। इसके तहत भारत को 36 राफेल मिलने हैं। तीन राफेल विमानों का दूसरा बैच पिछले साल नवंबर में जामनगर में उतरा था। इसके बाद ये यहां से अंबाला पहुंचे थे। 5 राफेल विमानों का पहला बैच 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर उतरा था। साल 2021 के आखिर तक भारत में राफेल की पूरी खेप पहुंच जाएगी, जिसके तहत भारत को 36 राफेल विमान मिलेंगे। राफेल की एक स्क्वॉड्रन अंबाला में और एक हसीमाड़ा एयरबेस पर तैनात किए जाने की संभावना है।