नए स्ट्रेन पर असर करने वाली, एक और कोरोना वैक्सीन जल्द होगी लॉन्च


प्रखर डेस्क। कोरोना संक्रमण महामारी से लड़ने में भारत सबसे आगे नजर आ रहा है। नए साल पर एक विदेशी और एक स्वदेशी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देकर साफ कर दिया कि भारत जल्द कोरोना मुक्त होने वाला है। वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। इस बीच तीसरी वैक्सीन की लॉन्चिंग को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। नई वैक्सीन भारत में जून महीने में लॉन्च होने की संभावना है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी ने भारत में नोवावैक्स इंक के साथ साझेदारी में एक और ब्वअपक-19 वैक्सीन के ट्रायल को शुरू करने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून 2021 तक कंपनी कोरोना वायरस के लिए एक और वैक्सीन कोवोवैक्स लॉन्च कर सकती है। दरअसल दवा कंपनी नोवावैक्स इंक ने एक दिन पहले ही कहा था कि ब्वअपक-19 का उसका टीका ब्रिटेन में चल रहे एक स्टडी के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ 89 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। कंपनी ने यह भी दावा किया कि उसका टीका ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में फैल रहे वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के मामले में भी कारगर पाया जा रहा है। वहीं, पूनावाला ने शनिवार को ट्विटर पर कहा कि श्नोवावैक्स के साथ कोविड-19 टीके के लिए हमारी साझेदारी ने बहुत ही प्रभावी नतीजे दिए हैं। हमने भारत में परीक्षण शुरू करने के लिए आवेदन किया है। जून 2021 तक ‘कोवोवैक्स’ का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ससे पहले ही ‘कोविडशील्ड’ वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है, जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनका ने विकसित किया है। देश में अभी चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र ने ‘कोविडशील्ड’ टीके की एक करोड़ 10 लाख खुराक खरीदी हैं।