सरपंच का गांववालों को आदेश, परिवार के एक सदस्‍य को किसान आंदोलन में नहीं भेजा तो लगेगा जुर्माना

प्रखर एजेंसी। पंजाब के भटिंडा के एक गांव ने एक आदेश पारित किया है, जिसमें सभी को कम से कम एक परिवार के सदस्य को किसान आंदोलन में भेजने को कहा गया है। इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि जो परिवार ऐसा नहीं करेगा, उसपर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। भटिंडा में विर्क खुर्द ग्राम पंचायत की सरपंच मनजीत कौर ने कहा है कि प्रत्येक परिवार का कम से कम एक सदस्य एक सप्ताह के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेगा। उन्होंने कहा, ष्जो लोग नहीं जाएंगे, उन पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और जुर्माना नहीं भरने वालों का बहिष्कार किया जाएगा।? स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को भारत भर के सभी किसानों से अपने परिवार के एक सदस्य को विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर भेजने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि राकेश टिकैत के आंसू की चार बूंदें किसानों को दिए गए बुरे नाम को धो देती हैं। यादव ने कहा, मोदी जी और योगी जी और अन्य सभी को ध्यान से सुनना चाहिए। किसान इस आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे, जिसमें उनको अपमानित किया और बदनाम किया। इस बीच, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनाती जारी है, जहां किसान तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर गया।