कृष्णा यादव की मौत मामले में एसओ समेत चार निलंबित

0
747

मजिस्ट्रेट निगरानी में पोस्टमार्टम का आदेश

प्रखर जौनपुर।  जिले के बक्शा थाना में पूछताछ हेतु लाये गये कृष्णा उर्फ किशन यादव उर्फ पुजारी की मौत से पूरे पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। एसपी राजकरण नैयर ने इस मामले में बक्सा थानाध्यक्ष समेत चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। मृतका का पोस्टमार्टम कराने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।एसपी ने बताया कि निलंबन का कारण जांच प्रभावित ना हो इसलिए की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर जिला चिकित्सालय, पोस्टमार्टम घरव घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने मीडिया को बताया कि एक फरवरी को बख्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलाम बाजार में  एक लूट हुई थी । पुलिस ने इस मामले में किशन उर्फ कृष्णा उर्फ पुजारी यादव को 11 फरवरी की रात बक्शा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके पास से लूट के 64 हजार रुपये बरामद हुआ था। इसके अलग स्थानों पर लूटे गए 13 मोबाइल उसके घर से बरामद हुआ था  । रात में अचानक किशन के पेट मे दर्द होने लगा। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दरम्यान मौत हो गई। इस मामले में जांच बैठा दिया गया है । जांच प्रभावित न हो इसके लिए थानाध्यक्ष बक्शा समेत चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।