सेना में तैनात जवान ने सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या
साल भर पहले वेलेंटाइन डे पर जवान ने किया था प्रेम विवाह
परिवार वालों को रिश्ता स्वीकार न होने पर रची हत्या की साजिश
प्रखर भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आर्मी के एक लांस नायक ने दो लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की थी। भदोही के दो बदमाशों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । भदोही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि कोइरौना थाना क्षेत्र के जंगीगंज रेलवे स्टेशन के पास 20 फरवरी को एक 24 वर्षीय महिला का शव मिला था। जांच में पुलिस को पता लगा कि महिला की रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई है। अज्ञात महिला की पहचान वाराणसी की रहने वाली सुमन नाम की महिला के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि महिला का पति आर्मी में लायंस नायक के पद पर कानपुर में तैनात है और वह उस दिन महिला को लेकर घर से कानपुर के लिए निकला था। महिला के पति से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। पूछताछ के दौरान महिला के पति धर्मेंद्र ने बताया कि 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइन डे के सुमन से प्रेम विवाह किया था। परिवार की बिना रजामंदी के किए गए प्रेम विवाह को उसके परिवार ने स्वीकार नहीं किया परिजनों के दबाव में वह मृतिका से पीछा छुड़ाना चाहता था। कई बार तलाक के लिए भी कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई जिसके बाद मृतिका के ससुर उमाशंकर ने भदोही के रहने वाले नियाज और रशीद नाम के दो बदमाशों को 50 हाजर में सुपारी दी ,19 फरवरी को धर्मेंद्र अपनी पत्नी को यह कहकर साथ लेकर निकला कि वह उसको कानपुर लेकर जा रहा है। योजनाबद्ध तरीके से हंडिया बाईपास पर उसने गाड़ी रोक दी और कहा कि वह टॉयलेट करने जा रहा है। इसी बीच जिन दो लोगों को सुपारी दी गई थी वह पहुंचे और रस्सी से मृतिका सुमन का गला दबाने लगे इस दौरान वह बेहोश हो गई और इन लोगों को लगा कि उसकी मौत हो गई है कुछ देर के बाद जब उसको होश आया तो फिर धर्मेंद्र और जिन दो लोगों को सुपारी दी गई थी इन लोगों ने दोबारा रस्सी से गला दबाकर सुमन की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
हत्या के बाद जंगीगंज रेलवे स्टेशन के पास शव खेत में फेंक दिया मामले में पुलिस ने मृतिका के पति धर्मेंद्र उसके ससुर उमाशंकर और जिन दो लोगों को सुपारी दी गई थी पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की जाने वाली दो कार एक तमंचा और सुपारी के 9 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।