कोटि तीर्थ वराह धाम कें सुंदरीकरण कें लिए पचीस लाख की अतिरिक्त राशि स्वीकृत 

0
684

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। केराकत क्षेत्र कें ग्राम सभा रामगढ़ में गोमती नदी कें तट पर स्थित श्री वराह कोटि तीर्थ धाम कें सुंदरीकरण हेतु पर्यटन विभाग के द्वारा अतिरिक्त धन अवमुक्त हुआ। तत्पश्चात विगत कुछ माह पूर्व में धर्मिक स्थलो कें सुंदरीकरण हेतु पचास लाख रुपए क़ी स्वीकृति शासन द्बारा जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। अनुशंसा प्राप्त होते ही पुनः क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्रीय लोगो कें साथ मंदिर प्रांगण क़ा स्थलीय निरीक्षण कर विकास कें कार्यो पर चर्चा करते हुए पाया क़ि स्वीकृति राशि विकास कार्यो कें सापेक्ष कम हैं ।और तत्काल उन्होने पुनः शासन को पत्र लिखकर कें अनुमानित लागत राशि को बढ़ाने क़ी मांग रखी ।


केराकत विधायक दिनेश चौधरी कें मिडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू ने बताया क़ि विधायक कें प्रयाश कें परिणामस्वरूप तत्कलीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्बारा प्रदेश शाशन को पचास लाख रुपए क़ी राशि कें अतिरिक्त पच्चीस लाख रुपए क़ी राशि कें भेजे गए प्रस्ताव पर पर्यटन विभाग द्बारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं । उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक कें इस पहल और प्रयास क़ी चर्चा भक्तो श्रद्धालुओ सहित क्षेत्रवासियों में जोरों पर हैं। लोगो में हर्ष क़ा महौल व्याप्त हैं। विधायक दिनेश चौधरी ने कहा क़ि मैं प्रतिपल समर्पित भाव से क्षेत्र कें सर्वांगीण और चहुंमुखी विकास कें लिए तत्पर कार्यरत हूँ।