संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह का होगा भव्य आयोजन

0
359


संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में 17,244 छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने दीक्षांत महोत्सव की समीक्षा बैठक के दौरान समितियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। कुलपति ने बताया कि कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में मुख्य भवन में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मालदीव के पूर्व राजदूत एवं विदेश मंत्रालय में अपर सचिव अखिलेश मिश्र होंगे। इसके साथ 29 मेधावी छात्रों को 57 मेडल प्रदान किए जाएंगे। शनिवार को कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। आचार्य  में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मीना देवी को 10 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। रविवार को परीक्षा समिति, विद्यापरिषद और कार्यपरिषद की बैठक होगी। एक मार्च को दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण शताब्दी भवन में टेलीविजन पर तथा फेसबुक पेज पर भी प्रसारित होगा।