प्रखर महराजगंज। विधुत वितरण खण्ड नौतनवा शाखा के बिल क्लर्क कुलदीप श्रीवास्तवा ने ऊर्जा मंत्री मान0 श्रीकांत शर्मा द्वारा जारी प्रपत्र नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान को सौंपकर बिजली विभाग की एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाने की मांग किया जिसमे प्रदेश के सभी घरेलू व निजी नलकूप विजली उपभोक्ताओं को जनवरी 2021 तक के बिजली बिलों के सरचार्ज में 100℅ की छूट देने की बात कही गयी है। इस अवसर पर श्री कुलदीप ने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि “प्रदेश के सभी घरेलू व निजी नलकूप विजली उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा “एक मुश्त समाधान योजना, लागू किया गया है जिसके तहत 1 मार्च से 15 मार्च तक बकाए बिजली बिल का 30℅ जमा कर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा और शेष धनराशि को 31 मार्च तक जमा करना होगा,तभी इस योजना का लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं। वही पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “सरकार की “एक मुश्त समाधान योजना, एक अच्छी पहल है इस योजना का उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं इसके लिए हम सभी मिलकर एक प्रयास करे ताकि इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिल सके। इस अवसर पर सदन तिवारी,भानू कुमार, खुर्शेद आलम,पप्पू यादव,जावेद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।