मिड डे मील खाने के दौरान गले में फंसा बेर का बीज, कक्षा एक की छात्रा की मौत

प्रखर बलिया। प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मध्यान्ह भोजन के बाद एक छात्रा की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीण बालिका की शव को स्कूल में रखकर हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि एमडीएम के कारण उसकी मौत हुई है। किसी तरह अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार बीएसए का कहना है कि छात्रा घर से बैग में बेर लेकर आई हुई थी। उसी को खाने के दौरान गले में बीज अटकने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि मामले की जांच हो रही है। बतादे कि इलाके के जैदोपुर निवासी जीवन राम की पुत्री छह वर्षीय गुंजन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ती थी। बुधवार को वह स्कूल आयी। दोपहर में भोजनवकाश हुआ तो एमडीएम में बनी खिचड़ी खाने लगी। परिजनों के अनुसार इसी दौरान उसकी हालत खराब होने लगी और वह अचेत हो गयी। यह देख विद्यालय के एक शिक्षक ने परिवार की अन्य बच्ची के साथ अचेता हाल में गुंजन को घर भेज दिया। दोनों घर की ओर जा रही थी, तभी इसकी जानकारी पाकर परिवार के लोग पहुंच गये। वह छात्रा को लेकर पीएचसी सहतवार पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन छात्रा की लाश लेकर वापस लौटे और स्कूल में रखकर हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि भोजन में गड़बड़ी के चलते उसकी जान गयी है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसकी खबर मिलते ही एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य, बीएसए शिवनरायण सिंह, बीईओ बांसडीह वंशीधर श्रीवास्तव, एमडीएम प्रभारी अजीत पाठक पहुंच गये। स्कूल पर ग्रामीणों की भीड़ होने की खबर मिलने के बाद एसओ आरएस नागर भी फोर्स के साथ पहुंच गये। अफसरों की सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने स्कूल में बने भोजन का नमूना लेकर जांच के लिये भेजा। बातचीत कर अफसरों ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्राथमिक विद्यालय जैदोपुर में छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही बीएसए शिवनारायण सिंह, एमडीएम समन्वयक अजीत पाठक आदि विद्यालय पर पहुंच गए। उन्होंने अन्य छात्राओं व अभिभावकों से बातचीत की। बीएसए के अनुसार विद्यालय में बुधवार को कुल 34 छात्र-छात्राएं आए थे। एमडीएम में खिचड़ी बनी थी। सभी ने वह खाया। अन्य किसी बच्चे को कोई दिक्कत नहीं है। गुंजन अपने बैग में घर से ही बेर लेकर आयी थी। बेर खाते समय ही उसका बीज छात्रा के गले में अटक गया। विद्यालय के शिक्षक उसे चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद परिजन पीएचसी लेकर चले गए।