प्रखर वाराणसी। थाना कैण्ट पुलिस द्वारा दिनांक 07.03.2021 को थाना कैण्ट क्षेत्र में हुए गोली मारकर हत्या के प्रयास के घटना का 15 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित तीन अभियुक्त शाजिद खां उर्फ बब्लू, मो0 शाहिद व सुखमेन्दर सिंह उर्फ अमन को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त असलहा को बरामद किया गया। बतादे कि नदेसर के चाय विक्रेता को सिगरेट मांगने पर शराब के नशे में धुत तीन व्यक्तियो द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर फरार हो गए थे जिसके संबंध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0 0155/2021 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया जिसका सफल अनावरण थाना कैण्ट पुलिस द्वारा करते हुए मुकदमें से सम्बन्धित तीन अभियुक्त (1) शाजिद खां उर्फ बब्लू पुत्र तजव्वुल हुसैन खां नि0 म0 नं0 सा017/205 M 28A1 अशोक बिहार कालोनी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी, (2) मो0 शाहिद खां पुत्र स्व0 अब्दुल रशीद खां नि0 एस 16/71 लच्छीपुरा नदेसर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी व (3) सुखमेन्दर सिंह उर्फ अमन पुत्र इन्द्रजीत सिंह नि0 म0 नं0 बी /8 महादेव नगर कालोनी सारंग तालाब थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को लकड़मण्डी चौकाघाट थाना जैतपुरा से समय करीब 03.10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा एक अदद नाजायज .32 बोर पिस्टल व एक जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस .32 बोर को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर अभियुक्त शाजिद खां उर्फ बबलू ने बताया की रविवार का दिन था मैं घर से अपने भाई की स्विफ्ट गाडी से जिसका नंबर AS06L5058 से अपने घर अशोक बिहार कालोनी से निकलकर अपने मौसी के घर जाकर अपने मौसेरे भाई शाजिद खां को लेकर समय करीब 11.00 बजे नदेसर पहुंचा तो वहां पर सुखमेन्दर सिंह उर्फ अमन मिला। हम तीनो लोग गाडी में बैठकर घूम घूमकर शराब पीना शुरु किए लगभग डेढ घण्टे बाद अशोक कुमार गुप्ता के चाय के दुकान पर पहुंचकर वहां भी शराब पी रहे थे कि सिगरेट मांगने को लेकर बहसा बहसी हुयी तभी गाडी में रखी हुयी नाजायज 32 बोर पिस्टल से कब ट्रिगर दब गया पता नही चला और गोली लग गयी और अशोक गुप्ता पीछे गिर पडा फिर हम लोग डर कर भाग गए तथा हम लोग आसाम भागने के लिए चौकाघाट से मुगलसराय जाने वाले थे कि तभी आप लोगो द्वारा हम लोगो को पकड लिया गया ।