प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 10 मार्च 2021 को थाना क्षेत्र सादात मे जिलाबदर अभियुक्त मुलायम यादव पुत्र रामलाल यादव ग्राम सरैया थाना सादात गाजीपुर को मुखबीर की सूचना पर समय करीब 04.45 बजे सादात रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मुलायम यादव पुत्र रामलाल यादव ग्रा0 सरैया थाना सादात जनपद गाजीपुर बताया। घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी गाजीपुर के वाद सं0 522/2012-2013 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नि0 अधि0 1970 के क्रम में दि0 20.10.20 को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है फिर भी अभियुक्त मुलायम पुत्र रामलाल यादव ग्रा0 सरैया थाना सादात जनपद गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश से जिलाबदर होने के बावजुद क्षेत्र में मौजूद है जो धारा 10 गुण्डा अधि0 का अपराध है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिव्य सिंह थानाध्यक्ष थाना सादात, उ0नि0 शमीम अहमद, का0 सतीश कुमार, का0 अजय प्रसाद शामिल रहे।