ग़ाज़ीपुर- विभूति एवं फरक्‍का एक्‍सप्रेेक्‍स के पुन: ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने किया अनशन प्रदर्शन

प्रखर ब्यूरो गहमर/ग़ाज़ीपुर। कोरोना काल के बाद स्थानीय रेलवे स्‍टेशन पर बंद हुए विभूति एवं फरक्‍का एक्‍सप्रेेक्‍स के पुन: ठहराव को लेकर ग्रामीणों द्वारा बार बार अनशन प्रदर्शन किया जा रहा है। इस क्रम में 12 मार्च तक इन ट्रेनो का ठहराव नहीं होेने पर 14 मार्च से आमरण अनशन और अखंड सिंह व सुधीर सिंह द्वारा आत्‍मदाह की घोषणा की गई थी। रविवार को प्रात: 9 बजे अखंड व सुधीर सिंह के नेतृत्‍व में गहमर मुख्‍य मार्ग से होता हुआ अनशनकारीयों का काफिला गहमर रेलवे स्‍टेशन पहुँचा। अनशनकारीयों के बैठते ही कोतवाली गहमर, रेवतीपुर, सुहवल थानों की फोर्स के साथ जी.आर.पी दिलदारनगर, आर.पी.एफ दिलदारनगर व बक्‍सर के मौजूद जवानो ने घेरा बंदी कर अनशन तोड़ने का असफल प्रयास किया। कुछ देर बाद मौके पर पहुँची जमानियॉं विधायक सुनिता सिंह ने कहा कि इन दो युवको ने गॉंव एवं जनप्रतिनिधियों को संघर्ष कैसे किया जाता है ये दिखा दिया। यहाँ का जनप्रतिनिधि एवं इस गांव की निवासी होने के चलते अब यह लड़ाई हमारी है। इस संबंध में हम रेलवे के उच्चाधिकारियों एवं रेल मंत्री से वार्ता करेंगे यदि 10 अप्रैल तक गहमर में ठहरने वाली समस्‍त ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है तो मैं आपके साथ खड़ी हु। विधायक द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद अखंड गहमरी ने कहा कि अब इस आंदोलन में हमे जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है। रेलवे के अधिकारीयों को अब हमारी बात सुननी ही पड़ेगी। हम लोग उनके आश्वावाशन पर यह धरना 10 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित कर रहे है, यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग इसी को सूचना मानते हुए 11 अप्रैल को रेलवे स्‍टेशन और ट्रैक जाम कर देगें।
इस अवसर पर अनिल सिंह , सुधीर गहमरी, आनन्‍द मोहन सिंह, चंदन सिंह, श्री कृष्‍ण राम, भरत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शिशुपाल सिंह, विनय आदि लोग मौजूद रहे।