गाजीपुर- 2 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण मे 17 मार्च 2021 को उ0नि0 जयप्रकाश सिंह मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कटया चट्टी पर खड़ा होकर सैदपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा है, जिसके हाथ में लिये हुये झोले में कोई संदिग्ध वस्तु है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस वाले कटया चट्टी के पास पहुँचे तो देखे कि एक व्यक्ति जो अपने हाथ में झोला लिये था, पुलिस वालो को देखकर अचानक पीछे मुड़कर भागने लगा कि उसे करीब 25-30 कदम रोड पर ही दौड़ाकर घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम चन्द्रजय उर्फ बिहारी पुत्र राममूरत ग्राम देईपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर बताया तथा भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे पास गांजा है जिसे बेचने के लिए मैं ले जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो दाहिने हाथ में लिए प्लास्टिक के झोले में अखबारी कागज मे लपेटकर रखा हुआ कुल 2.900 किग्रा. अवैध गांजा मिला। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-61/2021, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में बताया गया कि मु0अ0सं0 188/2012, धारा 392 आईपीसी खानपुर, गाजीपुर, मु0अ0सं0 292/2012, धारा 392,411 आईपीसी सैदपुर, गाजीपुर, मु0अ0सं0 578/2012, धारा 307,411 आईपीसी खानपुर, गाजीपुर, मु0अ0सं0 136/2012, धारा 392 आईपीसी बहरियाबाद, गाजीपुर व मु0अ0सं0 227/2013, धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट बहरियाबाद, गाजीपुर व मु0अ0सं0 11/2015, धारा 379 आईपीसी बहरियाबाद गाजीपुर, मु0अ0सं0 73/2015, धारा 392,411 आईपीसी बहरियाबाद, गाजीपुर व मु0अ0सं0 60/2018, धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट बहरियाबाद, गाजीपुर, मु0अ0सं0 07/2019, धारा 3/4 गुण्डा एक्ट बहरियाबाद गाजीपुर व मु0अ0सं0 337/2018, धारा 147, 148, 149, 336, 342, 353, 427, 435 आईपीसी कोतवाली, गाजीपुर व मु0अ0सं0 745/2016, धारा 395, 397, 506 आईपीसी मरदह, गाजीपुर व मु0अ0सं0 503/2016, धारा 392,504 आईपीसी दुल्लहपुर, गाजीपुर थाने में दर्ज है।
अभियुक्त की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, हे0का0 चन्द्रमोहन यादव, का0 रोहित कुमार सिंह थाना सादात गाजीपुर शामिल रहे।