प्रखर एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह होम आइसोलेशन में हैं। र स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी गुरुवार को चाइनीज वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की थी। पीएम के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया था कि आज प्रधानमंत्री इमरान खान को टीका लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इससे पहले पाकिस्तान ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा की थी। बता दें कि पाकिस्तान कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है।
पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए- पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए। इस दौरान 3,876 नए मामले सामने आए और 40 लोगों मौत हो गई। देश में पॉजिटिविटी रेट 9.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में अब तक कुल छह लाख 23 हजार 135 मामले सामने आ गए हैं। वहीं 13 हजार 799 लोगों की अब तक मौत हो गई है। पांच लाख 79 हजार 760 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। 2,122 मरीजों की हालत काफी खराब है।
सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा मामले- सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोरोना के 262,796 मामले सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 195,087 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 78,653, इस्लामाबाद में 50,843, बलूचिस्तान में 19,306, गुलाम कश्मीर में 11,483 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,967 मामले सामने आए हैं। इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने ट्वीट किया कि राजधानी में शुक्रवार को 747 नए मामलों का पता चला है, जो यहां एक दिन में सामने आए सबसे अधिका मामले हैं।
टीकाकरण के लिए चीनी टीका का उपयोग हो रहा- कोरोना के बढ़ते मामले को कारण सियालकोट समेत कई क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना बढ़ने के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पाकिस्तान में ब्रिटेन का स्ट्रेन मरीजों की संख्या में इजाफा कर रहा है। पाकिस्तान कोरोना टीकाकरण के लिए चीनी टीका, सिनोफर्म का उपयोग कर रहा है। हाल ही में चीन से पाकिस्तान को वैक्सीन 5,00,000 खुराक प्राप्त हुई थी। फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण अभियान हो रहा है।