ग़ाज़ीपुर- बदमाशों ने बाइक सवार दो सेल्समैनों पर झोंका फायर, एक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के झंगिया गांव के लिंक मार्ग पर मंगलवार की देर रात पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो सेल्समैनों पर फायर झोंक दिया, जिसमे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार वाराणसी में चल रहा है। सुबह घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना करते हुए घटना के संबंध में जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मुबारकपुर हरतरा गांव ग्राम पंचायत के झगिया गांव निवासी स्व. राजेंद्र यादव का पुत्र सर्वेश यादव(27) और पप्पू यादव का पुत्र दीपक यादव(28) नगर में स्थित बीयर की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करते थे। रोज की तरह मंगलवार की रात भी करीब दस बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग सवा 10 बजे हरतरा स्थित शैलेश इंटर कालेज के पश्चिम बहरियाबाद-गाजीपुर मुख्य मार्ग से जैसे ही झंगिया लिंक मार्ग पर मुड़े कि पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। गोली लगने से बाइक सवार दोनों सेल्समैन लहुलूहान होकर बाइक से गिर पड़े और चीख-पुकार करने लगे। आवाज सुनकर शैलेश इंटर कालेज के प्रबंधक शैलेश उर्फ पप्पू यादव व प्रधानाचार्य राजू यादव मौके पर पहुंचे तथा पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में परिजनों के साथ ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस परिजनों के निजी वाहन से घायलों सीएचसी मिर्जापुर ले गई। वँहा गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक का उपचार चल रहा है। सुबह पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के साथ ही परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की मां होसिला देवी ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही है। लोग दबी जुबान से आशनाई की चर्चा भी करते रहे।