प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नंदगंज थाना परिसर में मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने कहा कि होली और शबे बारात का पर्व आपसी भाईचारा के बीच मनाए। शांति व्यवस्था में जो भी खलल डालेगा या डालने की कोशिश करेगा, पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आगे उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यदि किसी को कई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस से संर्पक करें। उसका निराकरण कराया जाएगा। होली के त्यौहार में किसी ने हुड़दंग किया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
इस मौके पर उपनिरक्षक सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह, राणा यादव, संतोष यादव, मोती पासी, फेंकन यादव, मनोज आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।