ग़ाज़ीपुर- हाईटेंशन बिजली का खंभा कभी भी कर सकता है जान-माल का नुकसान

प्रखर ब्यूरो गहमर/ग़ाज़ीपुर। स्थानीय गांव के ताड़ीघाट बारा मार्ग पर गहमर गांव स्थित ईदगाह के पास मुख्य सड़क पर  हाईटेंशन बिजली का खंभा एक सप्ताह से लटक जाने के कारण ग्रामीणों को किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका सताने लगी है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना संबंधित विभाग को देने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियो के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
जिला मुख्यालय से बिहार को जोड़ने वाले अति व्यस्ततम ताड़ीघाट बारा मार्ग पर एक सप्ताह से बारा पंप कैनाल को जाने वाली लाइन का 33 हजार हाईटेंशन तार का खंभा लगभग एक सप्ताह पूर्व किसी वाहन के धक्के से लटक गया, जिसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा विभागीय अधिकारियों को देने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी कर्मचारी कानों में तेल डाल किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक सप्ताह पूर्व किसी वाहन द्वारा विद्युत पोल को धक्का लग जाने से खंभा लटक गया है, जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दिया गया लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही शुरू नही की गई। लोगों ने बताया कि इसी मार्ग से होकर विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चाधिकारी भी आते जाते हैं और विद्युत पोल को लटका हुआ देखने के बावजूद भी अंजान बने हुए हैं। मजे की बात तो यह है कि लटके हुए विद्युत पोल के तार में विद्युत का करंट भी प्रवाहित है, जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस संदर्भ में जब जेई रामप्रवेश से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की 33 हजार की हाईटेंशन लाइन से बारा पंप कैनाल के लिए सप्लाई दी जाती है। फिलहाल इसकी सप्लाई बंद कर दी गई है। इसका मरम्मत करने का कार्य विभाग का नहीं है बल्कि ठेकेदार का है, जिसकी सूचना ठेकेदार को दे दी गई है और जल्द ही लटके हुए खंभे को सही करा दिया जाएगा।